देवीलाल भील 

पिपली अहिरान, राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ द्वारा शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं का मांग पत्र श्रीमान जिलाधीश महोदय को सौंपा।

राजस्थान प्रदेश में अन्य कार्मिकों व शिक्षकों की भांति तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण स्पष्ट व पारदर्शी नीति बनाकर शीघ्र किए जाएं तथा टीएसपी से नॉन टीएसपी जिलों में समायोजन व प्रतिबंधित जिलों से सामान्य जिलों में भी ऐसे शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाएं शिक्षकों को बीएलओ सहित अनेक अशैक्षणिक कार्यों से मुक्त करवाया जाकर केवल शैक्षणिक कार्य ही करवाए जाएं राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य के पद पर 50% सीधी भर्ती से भरे जाएं जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 3 वर्ष के अनुभव को प्राथमिकता दी जाए प्रबोधक का पदनाम अध्यापक किया जाए तथा शेष रहे पैराटीचर लोक जुंबिश कर्मी शिक्षाकर्मियों को उनकी योग्यता के आधार पर नियमित किया जाकर तृतीय श्रेणी शिक्षक के समान समस्त परिलाभ दिए जाएं पी डी मद से प्राप्त कर रहें शिक्षक व अन्य कार्मिकों का वेतन आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से कराने की ठोस व्यवस्था की जाए तथा वेतन समय पर मिले इसके लिए वेतन बजट एकमुश्त जारी किया जाए इसके साथ ही राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के साथ राजस्थान स्नातक अतिरिक्त विषय संघर्ष समिति के द्वारा भी अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक विभिन्न विषय पद पर पदोन्नति हेतु विषय विशेष में स्नातक अतिरिक्त विषय के रूप में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पात्रता के संबंध में ज्ञापन सौंपा गयाl

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत, जिला मंत्री दिनेश चंद्र खटीक, जिला संयोजक राजाराम यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष भगवतआमेटा, जिला सभा अध्यक्ष मनोज कुमार, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण मेनारिया, कुंवारिया ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ आमेटा, राजस्थान स्नातक अतिरिक्त विषय संघर्ष समिति के अध्यक्ष आनंदी लाल वर्मा, शांति लाल कुमावत, भैरु सिंह राजपूत, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, आदित्य शर्मा, मांगीलाल जाट, मुकेश पाराशर, निरंजन सिंह, भरत आमेटा, प्रकाश हींगड़, आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: