उदयसिंह यादव

शाहाबाद (मातृभूमि न्यूज़)। उपखंड क्षेत्र में कम बरसात को लेकर अधिक बारिश की मन्नत हेतु देवी देवताओं को सुमरना शुरु कर दिया है लोग अधिक बारिश को लेकर चिंता जाहिर करने लगे।

किसान वर्ग को खेतों में पानी मांग सताने लगी है। कम पानी की वजह से कहीं किसान खेतों में कीटनाशक व खरपतवार नाशक दवाईयों का खेतों में छिड़काव करने से कतरा रहे हैं लोगों का कहना है की खेतों में गिला कम होने से दवाई कम काम करती है ऐसे में खरपतवार नहीं मिटने पर मंहगी दवा दो बार खरीदने की स्थिति बन सकती है। जिससे पानी की मांग को लेकर कई प्रकार से देवी देवताओं को प्रसन्न कर रहे है, रविवार को भोयल गांव में बरसात को लेकर समस्त ग्रामवासियों ने काली माता के मंदिर पर हलवा का भोग लगाकर माता से बरसात की प्रार्थना की। वही मोहनपुर गांव की महिलाओं ने हनुमान जी के मन्दिर पहुँच दाल लड्डु बाटी का प्रोग्राम रखा। उन्होंने भी भगवान से अच्छी बारिश होने की मन्नत मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: