राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। जिलेवासियों को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने बुधवार को जिला औषधी भण्डार एवं बून्दी ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान डॉ. सामर जिला औषधी भण्डार में सफाई व्यवस्था दुरूस्त ना मिलने पर सम्बन्धित प्रभारी से नाराजगी जाहिर करते हुऐ सफाई व्यव्स्था दुरूस्त करवाने के सख्त निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डॉ0 सामर ने सम्बन्धित प्रभारी को कहा की जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर 3 महीने तक की बफर स्टॉक में दवाईयां उपलब्ध होना चाहिऐ एवं इमरजेंसी में किसी भी चिकित्सा संस्थान द्वारा यदि जिला औषधी भण्डार से दवाई मांगी जाती है तो उन्हें आवश्यक रूप से दवाईयां उपलब्ध करवाई जाऐ उन्होने निरीक्षण के दौरान भण्डार में स्थित सभी दवाईयों की उपलब्ध की जानकारी ली और पायी गयी कमियों को 2 दिवस में सुधारने के आदेश दिये। औषधी भण्डार के निरीक्षण के पश्चात डॉ0 सामर ने बून्दी ब्लॉक का भी आकास्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ0 प्रभाकर व्यास सहित अन्य कर्मचारी बिना किसी सूचना के नदारद मिले जिस पर डॉ0 सामर ने सम्बन्धित के विरूद्व कारण बताओं नोटिस जारी किया। बीसीएमओ ऑफिस में सफाई व्यवस्था सुचारू नही पायी गयी ।साथ हीअन्य मिली कमियों को सुधारने के निर्देश उपस्थित स्टाफ को दिये।  निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा, आरसीएचओ डॉ पी सी मीणा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: