देवीलाल भील 

पीपली अहिरान, राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के 30 वें दीक्षांत समारोह में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम  कुलाधिपति कल्लराज मिश्र, कुलपति इंद्रवर्धन त्रिवेदी, कुलसचिव छोगालाल देवासी, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, देवेंद्र झाझडिया की उपस्थिति में स्नातकोत्तर भूगोल विषय में संपूर्ण विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया।

सुखाड़िया विश्वविद्यालय से कुल 190 महाविद्यालय जुड़े हुए हैं। महामहिम ने मेडल पहनाया तथा कुलपति ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। तेजस्वी शाकद्वीपीय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आमेट में प्राप्त की तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा बीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज कांकरोली से प्राप्त की। तेजस्विनी शाकद्वीपीय ने गोल्ड मेडल मिलने का श्रेय अपने गुरुजी कमलेश पालीवाल एवं गजेन्द्र सिंह चारण तथा संपूर्ण पीबीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज कांकरोली परिवार को दिया। तेजस्विनी शाकद्वीपीय ने गोल्ड मेडल के लिए प्रोत्साहित करने का श्रेय अपने दादा- दादी, माता- पिता, चाचा- चाची एवं संपूर्ण परिवार को दिया। अपने आराध्य देव प्रभु  जय सिंह श्याम के दर्शन कर प्रसाद वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: