तने सिंह भाटी

जैसलमेर (मातृभुमि न्यूज)। आम आदमी पार्टी ने कॉपरेटिव बैंक का सफल घेराव किया और विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे निम्नलिखित मांगे रखी गई बैंक का सारा सिस्टम ऑनलाइन किया जाए, खाताधारकों को एटीएम कार्ड दिए जाए खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक किया जाए, बैंक डायरी एंट्री करके दी जाए, खाताधारक द्वारा स्टेटमेंट मांगने पर उसे तुरंत प्रभाव से दिया जाए, अल्पकालीन ऋण फसल बुआई के समय पर दिया जाए। अल्पकालीन ऋण की लिमिट किसान को बताई जाए। जिन किसानों को क्लेम नहीं दिया गया है उनका क्लेम ब्याज सहित दिया जाए। कॉपरेटिव बैंक के चुनाव के अंदर बैंक के कर्मचारियों द्वारा दबाव देकर जो चुनाव कराया जा रहा है उसकी सही से जांच कराई जावे। खाताधारकों के साथ में बैंक कर्मचारियों का व्यवहार सही करवाया जाए।

इस प्रकार के कई और मुद्दों के ऊपर जिला कोऑर्डिनेटर गणपत सिंह बेरसियाला ने बताया कि यह सारी किसानों की जायज मांगे हैं और इस पर यदि बैंक सुधार नहीं करती है या काम नहीं करती है , किसानों को संतुष्ट नहीं करती है तो आने वाले समय में बहुत ही जल्द जैसलमेर के कोने-कोने से किसान आएंगे और बहुत बड़ा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सांवल सिंह जी मोढा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि बैंक का सारा सिस्टम ऑनलाइन किया जाए।वरिष्ठ कार्यकर्ता आईवीर सिंह, मनोज कुमार रंगा, भवानी शंकर इनाखिया ने बताया कि हमारी सोसायटीओं के अंदर उन लोगों को लोन दिया गया है जिसे हम जानते तक भी नहीं है और ना ही वह लोग हमारी सोसाइटी से आते हैं। फिर भी लाखों रुपए का लोन ना जाने किन किन लोगो को सोसायटी द्वारा दिया गया है। राणमाल जी रंगा ने बताया कि बैंक में टोटल भ्रष्टाचार ही भ्रस्टाचार है इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। इस दौरान दुर्ग सिंह डाबला,हीरा राम शोभ, जुझार सिंह, दान सिंह, छोटू सिंह पिथला,राहुल बिस्सा, छोटू बामनिया,काबुल फकीर, जय सिंह रणधा, सायर खान, भोम सिंह, खीम सिंह विजयनगर, ऊर्जा राम आदि कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे। इन सभी ने  बताया कि कॉपरेटिव बैंक में पिछले कई वर्षों से धांधली चल रही है । लोगों के खातों से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन होता है लेकिन उन लोगों को पता ही नहीं चलता है इसलिए बैंक के एम डी साहब,मैनेजर साहब जल्दी जाग जाए और लोगों की समस्याओं को दूर करें। नहीं तो बहुत बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: