देवीलाल भील

पिपली अहिरान राजसमंद (मातृभूमि न्यूज)। आमेट तहसील क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार रविवार 4 सितम्बर की ड्राई डे सूखा दिवस पर आज एएनएम सुनिता मीणा, आशा सहयोगिनी गोरी रैगर, स्काउट पारस मल गुर्जर, भेरुलाल गुर्जर, कमलेश गुर्जर, भरत लोहार, गणेश लाल गुर्जर, पूरण गुर्जर, श्रवण सालवी, मनोज गुर्जर, और गाइड मोनिका गुर्जर, मंजू गुर्जर, नीलू गुर्जर, अनीता गुर्जर की टीम द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया गया।

जिसमे पानी टंकी, टांका, हौज में लार्वा पाए जाने पर खाली किए जाने हेतु प्रेरित किया और निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर साफ सफाई व्यवस्था करने की हिदायत देते हुए आवश्यक दवा, औषधि का छिड़काव भी किया गया जिससे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जैसी बीमारियां न फेले और बीमारियों से बचाव हेतु आस पास सफाई, गड्डो में पानी जमा नहीं होने देना, पानी की टंकी को ढक कर रखना, नियमित रूप से कूलर का पानी बदलने, मच्छरों के काटने से बचने हेतु पूरी बांह का कमीज पहनने की जानकारी प्रदान की गई इस दौरान आगारिया चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सोनू चौधरी ने भी आवश्यक दिशा निर्देश देकर आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: