युवाओं के प्रेरणा पुंज एवं लोक कल्याण के लिए समर्पित तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रथम प्रवक्ता थे योगेश्वर श्री कृष्ण -सत्यनारायण पांचाल 

ऋषिपाल सिंह

नाहरगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में श्री कृष्ण वह राधा बनो प्रतियोगिता का आयोजन धूम-धाम व उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ।

उत्सव समारोह प्रमुख आशू यादव, वंदना कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल द्वारा दी गई समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका राधिका सिंघल ने बालकों को श्री कृष्ण के जीवन से सीखने एवं विपरीत परिस्थितियों में सदैव अपनी मधुर मुस्कान से समस्या निवारण की अदभुत  कला व सौम्य स्वरूप के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने बालकों  एवं उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत ,लोकहित के लिए समर्पित, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के प्रथम प्रवक्ता भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण थे। जिन्होंने “जल प्रदूषित होने से बचाओ, नदियों को स्वच्छ व स्वस्थ बनाओ “का संदेश पांच हजार साल पहले अपनी विभिन्न गतिविधियों व क्रियाकलापों द्वारा दिया था समरसता व समानता के महान सत्य की अनुभूति श्री कृष्ण के जीवन से सीखने को मिलती है। इंसके उपरांत अतिथियों ने श्री राधा-कृष्ण स्वरूप बने भैया /बहिनों  को उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह में आचार्य दीदियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी एवं राधा कृष्ण स्वरूप बाल गोपालों  ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आचार्य प्रवीण साहू ,सीता कुशवाह, राजकुमारी साल्वी, प्रिया प्रजापत, निशा नागर, अंतिमा नागर ,व सभी अभिभावक उपस्थित रहे। तथा भैया /बहिनों  को उत्साहित व प्रोत्साहित किया तथा श्री राधा कृष्ण के जयकारों से विद्या मंदिर वृंदावन बन गया। कार्यक्रम में मंच संचालन आचार्य इंद्रराज नागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम समापन श्री राधा कृष्ण की आरती एवं विश्व कल्याण मंत्र द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: