राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। अग्रवाल महिला जागृति संगठन द्वारा तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरा का आयोजन अस्पताल रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया जा रहा है।

संस्थापिका मंजू गर्ग, अध्यक्ष मंजू आनंद गर्ग ने बताया कि प्रेरणादायी धार्मिक कथा का आयोजन कथावाचक बाल व्यास शिव वैष्णव महाराज के मुखारबिन्द से मारवाडी भाषा में किया जा रहा है। 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भव्य यात्रा का आयोजन हनुमान मंदिर भूरालाल जी की धर्मशाला के पास से अग्रवाल पंचायत समाज के संरक्षक में किया जाएगा। उसमें सभी पुरूष वर्ग को सफेद वस्त्र और महिलाओं को चुन्दडी या लाल साडी पहनकर आना है। महामंत्री मंजू गोयल ने बताया कि 16-18 दिसंबर 2022 तक रोजाना डेढ बजे से सायं 5 बजे तक कथा श्रवण की जाएगी। संगीतमय भजनों की प्रस्तुति और झांकियों के द्वारा इस कथा का आयोजन होगा। इस कथा के द्वारा श्री कृष्ण का गुणगान किया जाता है। भगवान को यदि सच्चे मन से याद किया जाए तो वे अपने भक्तों की रक्षा करने स्वयं आते हैं। शिव महाराज झांकी के साथ विस्तार से  वर्णन करेंगे। अध्यक्ष मंजू आनंद गर्ग गर्ग ने बारां के सभी अग्र बन्धु व धर्म प्रेमी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा सुनने आए और इस प्रोग्राम को सफल बनावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: