फ़िरोज़ खान

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज़)। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली बारां जिले का दूसरा विद्यालय है।इस विद्यालय से कई युवा पढ़कर निकले है जो उच्च पदों पर कार्यरत है। इस विद्यालय से निकलने वाले युवा खिलाड़ी भी है। इस विद्यालय के देन है कि कस्बे में सबसे ज्यादा अध्यापक दिए है। इस कस्बे में शिक्षा व खेलो के प्रति काफी लगाव है। ऐसे विद्यालय के प्रति किसी का ध्यान नही है।

विद्यालय में चारदीवारी की सख्त आवश्यकता है।जिसको आजतक भी किसी विधायक द्वारा पूरा नही किया गया है।वर्तमान में विधायक प्रमोद जैन भाया राजस्थान सरकार में खनन व गोपालन मंत्री है।इनको विकास पुरुष के नाम से जानने के साथ साथ यह काम को अंजाम भी देते है।मगर इनका विद्यालय की तरफ अभी तक ध्यान नही जाना समझ से परे है।13 दिसंबर को भी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बडौद महादेव मंदिर के विकास कार्यो के लिए लाखों रुपये का शिलान्यास किया था।विद्यालय में चार दिवारी नही होने से असुरक्षा नजर आती है।साथ ही विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण होने की भी संभावना बनी रहती है।विद्यालय की चार दिवारी का मामला पहले भी कई बार उठ चुका है।कस्बेवासियों, जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद तथा खेल प्रेमियों को सोचना चाहिए कि अपने विद्यालय का विकास कैसे हो उसके लिए सबको साथ आकर उचित कदम उठाना चाहिए।सबसे पुराना सीनियर स्कूल है।उसके बावजूद भी यह विद्यालय उपेक्षित है।इस तरह का विद्यालय जिले में कम ही देखने को मिलता है।विद्यालय में पर्याप्त जगह है।विद्यालय के पास खेल मैदान भी है।मगर सुरक्षा की दृष्टि से चार दिवारी का अभाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: