आयुर्वेद विभाग उदयपुर निर्देशानुसार औषधि का हो रहा निर्माण

अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज)। झालावाड जिले के चौमहला नगर के भोले मित्र मण्डल के युवाओं द्वारा रात्रि में गायों को आयुर्वेदिक लापसी का सेवन करवाया जा रहा।

भोले मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि उदयपुर आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी ओषधि निर्माण विधि निर्देशानुसार यंहा गौवंशो को लंपी वायरस से बचाव हेतु आयुर्वेदिक लापसी तैयार की जा रही है। जिसमे सरसों तेल, गुड, गिलोय, काली मिर्च, सेंधा नमक, सोंठ, काली मिर्च, अजमाइन, चारोली, तुलसी अर्क, बाजरे का आटा शामिल है। जो रात्रि में गौवंशो को सेवन करवाई जा रही है। इस दौरान चौमहला भोले मित्र मण्डल टीम के सदस्य भव्य गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,अंशित जैन, अनमोल पोरवाल, अमन जैन, लक्षित पोरवाल, राहुल सिंह, नवदीप पोरवाल,अंशुल पोरवाल आदि सेवाएं दे रहे है। साथ ही पशुपालको से अपील भी की है कि कोई भी पशुपालक को औषधि की  जरूरत हो तो आयुर्वेदिक लापसी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: