तेज पानी के बहाव में बही रपट

अमित अग्रवाल

गंगधार (मातृभूमि न्यूज)। झालावाड जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगधार से बड़ोद मार्ग पर ग्राम पंचायत सुनारी व ढाबला के बीच से गुजरने वाली चाचूर्णी नदी की रपट टूट गई जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया। यह चाचूर्णी नदी की रपट टूटने के कारण क्षेत्र के रामपुरा,सरवर, कछनारा, सेंकला ढाबला सहित करीब एक दर्जन गांवों क्षेत्रवासियों के लिए सरकारी बड़े अस्पताल, स्कूल, बाजार, तहसील, गंगधार, चौमहला प्रमुख क़स्बे से जोड़ने वाला आवागमन बाधित हो गया व इस रास्ते से मध्यप्रदेश के बड़ौद आगर आने जाने वालों के लिए रास्ता भी बन्द हो गया। जिसको लेकर ग्रामीणों के लिए एक और परेशानी खड़ी हो गई है। यंहा पर एक बड़ी रपट या पुलिया की आवश्यकता है,जिससे भारी बारिश व नदी के पानी बहाव से आवागमन बन्द न हो सके। वही ग्रामीणों का कहना पिछले कई वर्षों से इस नदी पर बड़ा पुल बनाने की मांग भी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: