राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। राजस्थान प्रदेश के बीकानेर में राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट और परहित सेवा समिति ट्रस्ट एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 11 से 12 मार्च को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 प्रथम राष्ट्रीय मानवता क्रांति पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वर्कशॉप के पोस्टर का विमोचन कोटा कॉर्डिनेटर मनोज चंचलानी, डॉ.निधि प्रजापति, डॉ.राकेश सिंह, समाज सेवी मेघना बोहावत, रीना खंडेलवाल, ज्योति भदौरिया,हितेश मीणा, सुरेश सुमन, मंगल सोनी, के कर कमलों द्वारा हुआ शिवा, दिलखुश मीणा, भरत, लोकेश आदि उपस्थित रहे।

कोटा कॉर्डिनेटर मनोज चंचलानी ने बताया कि पोस्टर विमोचन एवं रात्रि 9बजे रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 11 रक्तविरो ने रक्तदान किया, यह प्रोग्राम श्री राम ब्लड बैंक कोटा में हुआ। बीकानेर के नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह पूर्व सैनिक एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रेरणा से किया जा रहा है इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के 780 जिलों से राजस्थान की 314 तहसीलों से विश्व भर से लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को ज्यूरी पैनल कमेटी के द्वारा चयनित करके आमंत्रित किया जा रहा हैइस कार्यक्रम के भारतीय कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम कुमारी अंतर्राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सऊदी अरब से लतीफ थेची कोई भी समझ करे करता अपनी प्रोफाइल और इन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 31 दिसंबर तक दिए हुए ईमेल आईडी पर भेज सकता है यह प्रोग्राम राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट परहित सेवा समिति ट्रस्ट एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ऑर्गेनाइज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: