सकल जैन समाज ने विरोध रैली निकालकर पीएम के नाम दिया ज्ञापन

अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज)। जैन समाज के तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में पूरे देश मे ज्ञापन दिए जारहे है, इसी कड़ी में स्थानीय सकल जैन समाज ने शांतिपूर्ण  रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान रैली में जैन समाज के सैकड़ों महिलाओ, पुरुषो व बच्चो ने भाग लिया जो अपने हाथों में विरोध दर्शाने वाले नारो से लिखी तख्तियां थामे हुए व केंद्र राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्य चौराहे से निकले।

रैली में सभी पुरुषो ने सफेद वस्त्र व महिलाओ ने केसरिया साड़ी पहन रखी थी। रैली नीचे मंडी जैन मंदिर से शुरू होकर नगर में होती हुई एक किलोमीटर दूर स्थित उपखंड कार्यालय पहुंची।जंहा समाज के पवन जैन द्वारा ज्ञापन का वाचन कर जैन सकल समाज द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विरोध रैली में जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष केसरीमल जैन, जैन श्वेतांबर मालवा श्रीसंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज जैन, जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष गौतम ओसवाल, खाद्य किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया, व्यापार महासंघ संयोजक दिलीप जैन, शीतल जैन, महावीर लोढ़ा, अशोक भंडारी, विनोद जैन, दिनेश जैन, प्रिंस संचेती, ज्ञानचंद जैन, मनोहर ओसवाल,  राजेश जैन, शरद जैन, अरविंद जैन, गोपाल जैन  सहित सकल जैन समाज के पुरुष महिला युवा व बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: