राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। शहर में बाईपास वाल्मीकि बस्ती में स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर से बाबा रामदेव जी की झंडी के साथ भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गई जो के एन सिंह चौराहा कोटा रोड इंदिरा मार्केट अहिंसा सर्किल होती हुई निकली शोभा यात्रा में आगे आगे वाल्मीकि समाज का बैनर लेकर चल रहे थे उसके बाद डीजे की धुन पर सैकड़ों की संख्या में वाल्मीकि समाज के महिला पुरुष और बच्चे बाबा रामदेव जी के जयकारे लगाते हुए भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे।

शोभा यात्रा में रथ पर बाबा रामदेव जी की तस्वीर विराजमान थी छोटे-छोटे बच्चे ऊंट गाड़ी में बैठे हुए थे, ओर वाल्मीकि समाज के प्रमुख लोग हाथी और घोड़े पर बैठकर यात्रा में चल रहे थे शोभायात्रा के अंत में रितेश महाराज बाबा रामदेव जी के धूपाडे को हाथ में लेकर चल रहे थे, ओर वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोग बाबा रामदेव जी की पालकी को अपने कंधों पर लेकर चल रहे थे, शोभा यात्रा का मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल गोविंद टेलर रवि कुमार आदि कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भी जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व शीतल जल की व्यवस्था कर शोभायात्रा का स्वागत किया, शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकली शोभायात्रा वापस से वाल्मीकि समाज के बाबा रामदेव मंदिर में पहुंची जहां पर भक्तो का लिए प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया, सोनू डगोरिया ने बताया की भादवा माह में बाबा रामदेव मंदिर में रोजाना ही कीर्तन भजन का आयोजन किया जा रहा था एवं समाज के सभी महिला एवं पुरुष और बच्चे रोजाना बाबा रामदेव जी मंदिर में दर्शन करने आते थे सोमवार को धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई है, इस दौरान संजय तंबोली राजकुमार सांगेला सीपी झावा सुरेश हाडा संजय तंबोली राजेंद्र हाडा शंकर नरवाला जीतू हरित अर्जुन डाबोदिया दिलीप तांबोली निखिल हाडा रवि डागर वीरू डगोरिया रवि गोंद सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: