अलग अलग रह रहे पति पत्नी फिर हुए संग, एक दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने की ली शपथ

अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशानुसार व ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश राजपाल मीना की अध्यक्षता में न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चोमहला पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में दाण्डिक शमनीय प्रकरण, 138 एनआई एक्ट के मामले, बैंक वसूली मामले, वैवाहिक विवाद, दीवानी मामले व राजस्व मामलो को रखा गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ न्यायाधीश राजपाल मीना ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण करके तथा माॅ सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर किया। लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित 20 सम्मन प्रकरण, 5 एनआई एक्ट प्रकरण, 15 वैवाहिक विवाद के मामले, व 105 राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया, वहीं प्री-लिटीगेशन स्तर के 1378 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राज्य सरकार द्वारा अधिकतम 10 लीटर तक के शराब के मामले, मोटर वाहन अधिनियम के मामले, एमएमडीआर एक्ट के मामले, जुआ अध्यादेश व धूम्रपान निषेध अधिनियम के मामलें विड्राॅ किये गये। 138 एनआई एक्ट प्रकरणों में दस लाख सड़सठ हजार नो सौ सैतालीस रूपये की राशि के समझौते हुये। वहीं न्यायालय में लम्बित एक प्रकरण जिसमें पति शंभू सिंह निवासी बिशनिया व पत्नी वलेकुंवर उर्फ विलम बाई निवासी गुराड़िया ईसर करीब 4 साल से अलग अलग जीवन यापन कर रहे थे, जिनका लोक अदालत की बैंच के सदस्यों ने राजीनामा करवाकर व एक दूसरे को माला पहनवाकर विदा किया, जिन्होंने साथ मे रहने की शपथ ली। उक्त लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंच सदस्य उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीना, अधिवक्ता रतनलाल राठौर, तहसीलदार सुनिल कुमार जंगम, नायब तहसीलदार मोहनलाल मेहर, अभियोजन अधिकारी रमेश कुमार अटल, रीडर रामस्वरूप मीणा, सचिव दीपक प्रजापति, राजस्व न्यायालय के रीडर भवानीशकर, बार संघ चैमहला के अध्यक्ष भैरूलाल राठौर, अधिवक्ता, मानसिंह परमार, सत्यनारायण जोशी, राजेन्द्र छानवाल, लोकेश त्रिवेद्वी, यशवन्त सिंह, एहसान मंसूरी, रामचन्द्रसिंह झाला, भूपेन्द्रसिंह, गोपालसिंह, न्यायालय के कर्मचारीगण सचिव दीपक प्रजापति, स्टेनो भानू प्रताप, विवेक डोगरा, शुभम सिंघल, भूपेष शर्मा, रामकिशन मालव, मनोज मीणा, प्रभुदयाल बैरवा व होमगार्ड उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: