देवीलाल भील

राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। आमेट तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस को “सद्भावना दिवस ” के रूप में मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रिंसिपल अरुण कुमार आचार्य, व्याख्याता इंद्रजीत सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक गोपीलाल रेगर, मंजुलता आचार्य, गुरप्रीत सिंह, महेंद्र कुमार मीणा, धर्मवीर यादव, मालती माला, स्काउट एवं गाइड प्रभारी गुलाब चन्द भील, प्रभुलाल गाडरी, बाबूलाल भील, इंटरशीप अध्यापिका सुश्री मथरा सालवी गायत्री गुर्जर व विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं व समस्त कर्मचारियों को शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार खंडेलवाल के द्वारा  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस समारोह को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने हेतु सद्भभावना प्रतिज्ञा दिलाई गई गौरतलब है कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी का जन्म दिन 20 अगस्त को मनाया जाता है लेकिन कल दिनांक 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश होने और 20 अगस्त को राजपत्रित अवकाश होने से दो दिन पूर्व  आज ही सद्भावना दिवस मनाए जाने के आदेश प्राप्त हुए होने के कारण ये दिवस आज मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: