फतेहपुर शेखावाटी (मातृभूमि न्यूज़)। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मन्त्री बीडी कल्ला के भाषण के दौरान राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन का सवाल उठाया तो वहां मौजूद कुछ कांग्रेसी नेताओं ने उन पर एक तरह से हमला कर उनकी टांगाटोली कर उनको जबरदस्ती धक्के मार मार कर हॉल से बाहर निकाल दिया। अगले दिन उनको निलम्बित कर बांसवाड़ा भेजने के आदेश जारी कर दिए गए। जिसका फ़तेहपुर शेखावाटी आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे तैयब महराब खान के नेतृत्व में उपखण्ड मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत मुर्दाबाद, बिडी कल्ला मुर्दाबाद, कोंग्रेस सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

आम आदमी पार्टी नेता तैयब महराब खान ने कहा“ शिक्षक दिवस पर सरकार और कांग्रेसी नेताओं के जरिए एक शिक्षक के साथ ऐसा रवैया निंदनीय है प्रदेश की कोंग्रेस सरकार शिक्षा के महत्व को समझे और लोकतंत्र में हक़ की सच की बात करने वालों के साथ ज्यादती करना बंद करे ऐसा क़तई बर्दाश्त नही किया जाएगा आमीन खान को फिर से बहाल कर उसी स्कूल में फिर से लगाया जाए अन्यथा हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे इतने बड़े आंदोलन किए जाएँगे जिसकी कोंग्रेस सरकार सोच भी नही सकती। लोकतंत्र में अगर नागरिक को एक शिक्षक को अपनी बात जनप्रतिनिधि के सामने रखने पर उसके साथ ऐसा तानाशाही रवैया क़तई बर्दाश्त नही किया जाएगा। 

इस मौक़े पर जोंटी हेतमसर, रासिल जलालसर, वासिद, रशिद रोलसाबसर, जितेंद्र शर्मा, सुमित, हारुन सब्ज़ीफरोस, इकरार हेतमसर, एराफ सोलंकी, जावेद, समीर, आसिफ़ मोयल, रफ़ीक मोयल, विकास दहिया, संदीप भारतीय असलम लुहार आदि भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: