देवीलाल भील

पिपली अहिरान, राजसमंद (मातृभूमि न्यूज)। आज राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा राजसमंद की तहसील शाखा आमेट की बैठक आज दिनांक 10/09/2022 को काबरी महादेव मंदिर प्रांगण में चौकला अध्यक्ष हजारीलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक के मुख्य अतिथि आमेट तहसीलदार देवालाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव गुलाब चन्द, आमेट तहसील अध्यक्ष मीठा लाल, जिला पदाधिकारी जगदीश चन्द्र, रतनलाल, ए एस आई अंबालाल, राणा पूंजा नवयुवक मण्डल मुरडा अध्यक्ष राजूलाल, तहसील युवा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र, तहसील शिक्षा सचिव मीठा लाल थे बैठक में सामाजिक सुधार हेतु चर्चा के अंतर्गत सामाजिक कुरीतियां बाल विवाह, मृत्यु भोज, शराब को त्याग कर शिक्षा से जोड़ने, सामूहिक विवाह सम्मेलन करने की जानकारी दी गई। बैठक में आगामी 5 अक्टूबर को राणा पूंजा भील की 501 वी जयंती मनाने हेतु चर्चा की गई  मुख्य अतिथि तहसीलदार देवा लाल ने हाल ही पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी हेतू जानकारी दी गई और पशु पालकों को जागृत किया गया और सभी कृषको वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु जानकारी दी गई इस दौरान बीएलओ रतन लाल, मुकेश कुमार और बैठक में लोढियाना, काबरी, पियावड़ी, उलपुरा, मुरडा, बूधपुरा, भाकरोदा, अर्जुनपुरा, अमरतीया, भगवानपुरा, सरदारगढ़, देवरिया, गलवा, कलमतो का खेड़ा के पंच पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: