देवीलाल भील

राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। आज दिनाक 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी एकता संस्थान राजसमंद के बैनर तले बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत में विभिन्न गांव से पधारे हुए परंपरागत वेशभूषाओं में युवा साथियों द्वारा धोइंदा बस स्टैंड पर इकट्ठे होकर रैली के रूप में टीवीएस चौराया 100 फीट होते हुए अंबेडकर सर्कल पर पहुंच कर बाबा साहब भीमरावजी अंबेडकर को माल्यार्पण करने के पश्चात पुठोल स्थित राणा पूंजा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक नृत्य किया उसके पश्चात पुठोल स्थित महाराणा प्रताप सर्कल पर माल्यार्पण किया गया अंत में रैली के रूप में सभी युवा साथी जनजाति छात्रावास पुठोल राजसमन्द में 251 पौधों का पौधारोपण किया गया साथ ही पौधे लगाने के बाद उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली इन पौधों को दिलाने में सहयोग वनपाल गुंजोल रुकमणी देवी का सहयोग मिला आदिवासी बालिकाओं द्वारा हेमलता मैडम के सानिध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आदिवासी एकता संस्थान के अध्यक्ष इंद्र लाल गमेती, संरक्षक एवं पार्षद राम लाल मीणा, संरक्षक श्याम लाल, कृषि अधिकारी सचिव पूर्व पार्षद प्रकाश गमेती, उपाध्यक्ष रतनलाल, तहसील अध्यक्ष वेणी राम गमेती, मदन लाल कर्मचारी प्रकोष्ठ, मूलचंद भंवर लाल, चेना राम, हजारीलाल, दिलीप, अमर चंद, सुरेश, भेरूलाल के साथ ही विभिन्न संगठनों के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: