देवीलाल भील

पीपली अहिरान राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। आज दिनांक को केलवाड़ा में निर्माण का काम ठेके में लेकर करने वाले 35 पैतीस कॉन्ट्रैक्टर और कारीगरों के साथ कानूनी शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नपती व्यवस्था और काम को लेने के तरीके पर उदयलाल ठेकेदार के द्वारा संदर्भ दिया गया।

कार्यस्थल पर दुर्घटना पर एडवोकेट डिम्पल और लिखापढ़ी पर मोहन लाल आजीविका ब्यूरो कार्यालय के द्वारा जानकारी दी गयी। संगठन के लोगो से जुड़ाव में विनोद जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसमे केलवाड़ा अरावली निर्माण संगठन के उपाध्यक्ष, मुलाराम रतनलाल भील, अदाराम, चुनीलाल, घासीराम, हजारीलाल आदि पदाधिकारियों के द्वारा भी भागीदारी की गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: