यात्रियों ने किया धन्यवाद ज्ञापित

अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज)। झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह के प्रेस सलाहकार व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य कोटा धीरज गुप्ता व रेलवे की मदद से करीब 80 यात्रियों को सुपर फास्ट कोटा पटना ट्रेन मिल सकी। चौमहला क्षेत्र से दर्जनों यात्री काशी प्रयागराज अयोध्या के लिए गुरुवार दोपहर चौमहला रेलवे स्टेशन से देहरादून एक्सप्रैस ट्रेन में सवार हुए थे। जिनको कोटा जंक्शन से कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन सांय 6.10 बजे पकड़नी थी। 

लेकिन देहरादून एक्सप्रैस ट्रेन की देरी के चलते करीब कोटा स्टेशन करीब पौन घंटे  देरी से पहुंची, वही ट्रेन की जगह जगह देरी को लेकर यात्रियों में कोटा से समय पर नही मिलने का अनुमान लगा लिया गया व चिंता भी बन गई थी, सभी यात्रियों द्वारा आरक्षित सीट करवा रखी थी वह लम्बा सफर तय करना था,वही यात्रा कर रही यात्री संतोष सोनी व मीडियाकर्मी अमित अग्रवाल द्वारा इस मामले को लेकर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य गुप्ता कोटा रेल मंडल व स्टेशन मास्टर टेकचंद मीणा को समय रहते पूर्व मे मामले से अवगत करवा दिया गया। जिसके चलते गुप्ता द्वारा  रेलवे के उच्चाधिकारी से अनुरोध बात कर कोटा पटना फास्ट ट्रेन को 30 मिनट डिले करवाया व क्षेत्र की 80 यात्री सवारियों को ट्रेन कोटा स्टेशन से मिली व उनकी यात्रा में आ रहा व्यवधान भी टला व समय पर यात्री अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे व फिजूल आर्थिक, समय की बर्बादी से भी बच हुए। यात्रियों द्वारा दूरभाष पर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य गुप्ता व रेलवे विभाग अधिकारी को किया धन्यवाद ज्ञापित कर उनको दुआएं दी। मीडियाकर्मी से बात करते हुए गुप्ता ने कहा मानव सेवा प्रभु सेवा है, यह हमारा सबका कर्तव्य बनता है जिसे हमे पूरा करने का प्रयास करना चाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: